IPL 2025: आईपीएल लीग में क्रिकेट दुनिया के सभी खिलाड़ी खेलना चाहते है चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट को आल विदा कह दिये हो इंटरनेशनल मैच खेल रहे हो मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी 43 वर्ष के होने के बाद भी आईपीएल खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी में से एक है लेकिन मिडिया रिपोर्ट से मिल रही एक खबर के अनुसार एक और विदेशी खिलाड़ी है जो 42 वर्ष की उम्र में बीते दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किये थे वह खिलाड़ी IPL 2025 में नजर आ सकते है.
0.1 जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना 188 टेस्ट मैच खेल कर क्रिकेट के तीनो फ़ॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था वह 22 सालो तक इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे लेकिन जेम्स एंडरसन अब आईपीएल सहित दुनिया के सभी टी20 लीग में खेलना चाहते है एंडरसन के मन में यह विचार तब आई जब उन्होंने अपने घरेलु क्रिकेट के ऊपर नजर दौराई और उनके अन्दर भी IPL 2025 खेलने का ललक जगा है.
0.2 इम्पैक्ट प्लेयर
इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से कुछ लोग खुस है तो कुछ लोग चिंता जाहिर कर रहे है लेकिन आगामी IPL 2025 को लेकर जब BCCI से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की हम इस पर बिचार कर रहे है और बहोत जल्दी फैसला लेकर आप सबो के बिच साझा कर देंगे लेकिन कही से भी BCCI इस नियम को हटाने के मुंड में नहीं है आईपीएल 2025 में भी इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हो सकता है.
0.3 IPL 2025 में खेले जायेंगे अब 84 मुकाबले
अबतक आईपीएल लीग में 74 मुकाबले खले जाते थे लेकिन BCCI IPL 2025 में 84 मुकाबले करा सकती है और 2027 तक 90 प्लस मुकाबले होने की संभावना जताया जा रहा है हालांकी इस से आईपीएल के सभी ऑनर सहमती जताया है.
0.4 ईशान किशन
तमिलनाडु में चल रहे बुची बाबु टूनामेंट में ईशान किशन झारखण्ड के तरफ से खेलते हुये मध्य प्रदेश के खिलाफ 86 गेंदों पर शतक ठोक दिया और उन्होंने कातिलाना अंदाज में लगतार दो गेंदों पर दो छक्के जरकर अपना शतक पूरा किये अब यह खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए खतरा बन चूका है.
0.5 रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने जो रूट को लेकर एक बड़ी भविष्य वाणी किये है और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है की रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट के रन का रिकॉड तोड़ सकता है.