IPL 2025: होने वाले आईपीएल 2025 में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है बीसीसीआई ने उस बड़े लिंग को लेकर अभी से ही तैयारी में जुट गई है साथ ही बीते दिनों उन 10 फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग किया गया था जहां KKR, SRH CSK ने बीसीसीआई के सामने मेगा कंटेंस ना करने की गुहार लगाई थी जबकि DC और LSG फ्रेंचाइजी को इससे कोई समस्या नहीं है वह चाहते हैं कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑप्शन हो और वह खिलाड़ियों पर करोड़ों का बोली लगाए जाये तो अब चलिए बात करते हैं उन पांच मेजर अपडेट के बारे में जिनको लेकर बरी खबर आ रही है
अपडेट 01 MI
आईपीएल की सबसे तगड़ी टीम MI और उस टीम की मालकिन नीता अंबानी हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सकती है हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं लेकिन पंडया को लेकर बहुत ही ज्यादा दिल झकझोर देने वाली खबर है
अपडेट 02 CSK
CSK की फ्रेंचाइजी कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को नजरों में रखते हुए बीसीसीआई के सामने एक नियम को फिर से दोहराने का आगरह किया है कि जो खिलाड़ी 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है उस खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में रखा जाय आईपीएल 2021 तक यह नियम लागु था लेकिन उसक बाद से इस नियम को बीसीसीआई द्वारा हटा दिया गया
अपडेट 03 MI
मीडिया रिपोर्ट से मिली खबर के अनुसार अगर MI की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या को रिलीज करता है तो उनके पास कप्तानी के रूप में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई दूसरे खिलाड़ी का विकल्प नहीं बचेगा ऐसे में सूर्य आईपीएल 2025 में MI का नया कप्तान बन सकते हैं
ये भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होते ही इस स्टार खिलाड़ी का कट जाएगा टीम इंडिया से पत्ता
अपडेट 04 CSK
सीएसके के फ्रेंचाइजी ने WPL को लेकर बड़ी बैठक की है और उन्होंने उस बैठक में इस बात का जिक्र किया है कि महिला आईपीएल में एक टीम को कितने खर्च उठाने पड़ते हैं उन सब को लेकर फ्रेंचाइजी आपस में डिस्कस की है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अगले साल होने वाले WPL में चेन्नई टीम हिस्सा ले सकती है
अपडेट 05 PSL
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल आईपीएल के समय PSL कराने की बात कही है दरअसल 2025 चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है जिसके चलते पीसीबी आईपीएल के समय अप्रैल में पीएसएल करा सकती है
ये भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले से बाहर बैठ सकते हैं ये दो स्टार खिलाड़ी