ind vs sl odi: श्रीलंका को पूरी भारतीय टीम से नहीं बल्की इन दो खिलाड़ियों से लगता है काफी डर

ind vs sl odi

ind vs sl odi: भारत और श्रीलंका के बिच होने वाले सीरीज को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. भारत श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई को अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगा फिर उसके बाद अगस्त में 3 वनडे मैच खेलेगा रोहित शर्मा वनडे में कप्तानी करेंगे जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 के लिए कप्तान बनाय गय है. पिछले कई सालो से श्रीलंका क्रिकेट में वैसे खिलाड़ी नजर नही आये है जो एक समय श्रीलंका से मैच खेलने में कोइ दूसरी टीम कतराती थी. उस समय उनके पास कुमार सघकारा, महेला जयवर्धने, थरंगा, मुरली धरण, जय सूर्य और मलिंगा जैसे खिलाड़ी टीम में सामिल थे.

उन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका टीम आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर अग्रसर करती जा रही महाजुदा दौर में श्रीलंका को नेपाल जैसे टीम भी हरा सकती है. उस टीम के पास ना अच्छे गेंदबाज और नहीं अच्छे बल्लेबाज और रही भारतीय टीम की बात तो इस टीम से पार पाना श्रीलंका के लीय ना के बराबर चांस है. आगमी सीरीज में उस टीम को भारत के पुरे खिलाड़ी से नही बल्की सिर्फ 2 खिलाड़ी से डर लगता है तो चलिए जानते है की आखिर वह कौन से दो खिलाड़ी है.

रोहित शर्मा और मोहम्मद सेराज से डर लगता है श्रीलंका को

ind vs sl odi

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में सुमार रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ रन बनाने में उतने मुश्किलों को सामना नहीं करना परता है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 52 वनडे मुकाबले के 50 पारियों में 9 बार नाबाद रहे और 1,864 रन बनाए हैं. उनकी औसत 45.46 और स्ट्राइक रेट 94.47 का रहा है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं और उनका का दोहरा शतक कौन भुल सकता है जो 264 अकेले बनाय थे जो रिकॉड आज तक कायम है.

ये भी पढ़े: ind vs sl 1st T20: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 की हुई घोसना, इस खिलाड़ी को बैठना परा बाहर

जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सेराज की बात करे तो इस खिलाड़ी को श्रीलंका के बल्लेबाजो के सामने गेंदबाजी करना काफी पसंद है. साल 2023 के एशिया कप फाइनल में सेराज अकेले पूरी श्रीलंका टीम को तहस नहस कर दिये थे औइर कुल सात विकेट अपने नाम किये थे. उस मुकाबले में श्रीलंका टीम 50 रन का स्कोर भी नही बना पाई थी. फिर उसके बाद उसी साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेराज श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर पूरी टीम को बैक फूट पर धकेल दिया इन दोनों खिलाड़ी से श्रीलंका को काफी डर लगता है.

ये भी पढ़े: पहले पत्नी अब BCCI ने छोरा इस खिलाड़ी का साथ, अब कोइ पूछता तक भी नही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top