ind vs sl 2nd odi: भारत और श्रीलंका के बिच खेले गय दुसरे वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार सामना करना परा है. एक समय रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद ऐसा लग रहा था की भारत आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लेगा. लेकिन मिडल ऑडर और लोअर ऑर्डर ने भारत को उम्मीद से जादा निरास किया है और गौतम गंभीर की कोचीन वाली टीम को हार के साथ शुरुआत मिली है. हालकी पहले वनडे मुकाबले में मैच डॉ कराने का जिम्बेबार अशर्दीप सिंह को मान रहे है लेकिन यह बात सब को जानना जरुरी है.
की 230 रन वनडे मुकाबले में चेस करने के लिए जादा नहीं होता है अगर आपके बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाय तो आप गेंदबाज से क्या उम्मीद रखेंगे. लेकिन एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन चूका है और अपनापन की बजह से उसे बार बार टीम इंडिया में मौका मिल रहा हालकी की उस मौके को भी वह सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे है.
श्रेयस अय्यर बन चूका है टीम इंडिया के लिए सिर दर्द
बीते आईपीएल में अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर उस लीग में उतने अच्छे प्रदर्शन नहीं किये थे. इसके बाबजूद भी उनको कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम में जगह दिया साथ ही श्रीलंका दौरे पर उन्हें लगतार दो मुकाबले के प्लेइंग 11 में भी सामिल किया गया. लेकिन वह खिलाड़ी उम्मीद से कही जादा टीम इंडिया को निराश किया है जब उनको टीम के लिए अच्छी पाड़ी खेलने की जरूरत थी. उस समय भारत को और मुश्किल में डाल दिया अय्यर पहले वनडे मुकाबले में 23 और दुसरे में महज 7 रन की बेकार पाड़ी खेली है.
ये भी पढ़े: चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता रोहित शर्मा का चेला, गंभीर कभी नहीं करेगा टीम में सामिल
और अंत में टीम इंडिया को एक हार झेलनी पड़ी श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से साफ़ पता चलता है. की वह खिलाड़ी अब पहले जैसा नही रहा उनके जगह पर किसी और खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. ताकि वह टीम की कमी को बखूबी पूरा करे अपनापन की बजह से श्रेयस अय्यर को श्रीलंका दौरे पर सामिल किया गया है. और इस सब के पीछे गंभीर का हात है.
ये भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज! अब कभी नहीं मिलेगा मौका