IND VS BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आगमी टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी 20 से 25 दिन बाकी है लेकिन उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर अपनी पूरी तैयारी में एकजुट हो चुके हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिल रही खबर के अनुसार उस सीरीज के लिए वैसे खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा जो दलीप ट्रॉफी में उनको सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा हालांकि एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है वह खिलाड़ी मौजूदा समय में भारतीय टीम के T20 स्क्वाड में पिछले दिनों शामिल थे तो चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
रिंकू सिंह कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू
बांग्लादेशी खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लगभग सभी खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी खेलना है और इस घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आगमी टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा अगर रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उस बिस्फोटक बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का जरूर मौका मिलेगा साथ ही रिंकू विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना उनके लिए बड़ी बात हो सकती है क्योंकि वह खिलाड़ी एक फिनिशर के तौर पर वनडे और टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा बनते आ रहे हैं.
बांग्लादेशी खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होगा उन दोनों मुकाबले में भारतीय टीम बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराना चाहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाय रखना चाहेगा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से हैं 3 मैचो का T20 सीरीज खेलेगा.