ind vs ban test 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लंबा ब्रेक मिला है. लेकिन मुख्य चैनकर्ता और कोच गौतम गंभीर के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्माना प्रदर्शन कर भारतीय फैंस को काफी निराशा किए हैं. अब उन खिलाड़ियों पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा निशाना साधा जा रहा है.
और सबसे ज्यादा निशान गौतम गंभीर पर लगाया जा रहा है. जिन्होंने अपनी मनमर्जी से उस दौरे के लिए खिलाड़ी को सेलेक्ट किये थें हालांकि उनके द्वारा चुने गए खिलाड़ी भारतीय टीम का नाक कटा दिए हैं. लेकिन अब टीम इंडिया से जुड़ी हुई है खबर आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते है. और उनकी जगह इस युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आखरी बार इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन उन दोनों मुकाबले में अय्यर ने उतने खास प्रदर्शन नहीं किये जिनकी बदौलत उनको आगे के मुकाबले के लिए टीम में रखा जाए. उस खिलाड़ी को सिर्फ दो मुकाबले में ही मौका मिला था. और उस मौके का वह फायदा उठाने में असफल रहे उन दोनों मुकाबले के बाद अय्यर को पूरी तरह टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन गंभीर के कोच बनते ही.
ये भी पढ़े: IPL 2025 में एक साथ नजर आएंगे रोहित और विराट! खबर जानकर रह जाएंगे हैरान
श्रेयस अय्यर का किशमत चमक उठा और सीधे श्रीलंका दौरा के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे. तीनों वनडे मुकाबले में अय्यर के बल्ले से महज 38 रन ही निकले है अय्यर पहले वनडे मुकाबले में 23 और दूसरे में 7 जबकि आखिरी मुकाबले में 8 रन की पारी खेली है. उनके प्रदर्शन को देखकर साफ नजर आ रहा है कि अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ कहीं से भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
सरफराज खान को मिल सकता है मौका
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले हैं. सरफराज खान ने अपने खेल से चैनकर्ता को काफी प्रभावित किए थे. अगर अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में सेलेक्ट नहीं किया जाता है तो सरफराज खान टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़े: आईपीएल 2025 में बनने जा रहा है नया कीर्तिमान इन 10 टीमों में से 6 टीमों ने चुने अपने नए कप्तान