ind vs ban: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी टेस्ट और T20 सीरीज अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होने वाली है हालांकि T20 सीरीज अक्टूबर में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा लेकिन उन दोनों सीरीज से जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई आराम देने का फैसला किया है इसके पीछे का कारण साफ भी हो गया है कि बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतारा जा सकता है आखिर जसप्रीत बुमराह के बगैर भारतीय टीम किस प्रकार से प्रदर्शन करती है यह देखना बहुत ही लाजमी होगा तो चलिए बात करते हैं बांग्लादेश के खिलाफ दोनों सीरीज को लेकर 5 बड़ी अपडेट के बारे में.
1.1 जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है और इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि उस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया जाएगा ऐसे में चयनकर्ता कुछ ऐसा गलत कदम उठाना न चाहती है जिसके चलते हैं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बड़े टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो जाए.
1.2 बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी का हो सकता है वापसी
मीडिया रिपोर्ट से मिल रही खबर के अनुसार मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया है ऐसे में उस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकता है और वह मैदान में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाते नजर आ सकते हैं.
1.3 10 सितंबर को की जाएगी टीम घोषित
आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार उन दोनों सीरीज के लिए अगले महीने 10 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.
1.4 ईशान किशन
बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन द्वारा किय गय प्रदर्शन को देखकर साफ़ पता चलता है कि उस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकता है हालांकि उसके लिए किशन को दलीप ट्रॉफी में और बेहतर करना होगा.
1.5 WTC प्वाइंट्स टेबल
WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत 68 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है जबकि 62 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे है और 50-50 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड और श्रीलंका तीसरे और चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान पाचवे स्थान पर है.