Honda elevate v mt 2024: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉक पर आज हम आपको होंडा के कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस कार को होंडा कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. जिसका लुक और प्रीमियम डिजाइन स्पोर्टी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है कार का शानदार इंजन अच्छी खासी माइलेज देने में भी सक्षम है. साथ ही कार के साइड प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो नए फीचर्स का इस्तेमाल कर बेहतरीन बनाया गया है. यह 5 सीटर SUV कार कार काफी कम प्राइस में आने वाले फेस्टिवल त्यौहार में अच्छी खासी छुट के साथ परचेस कर सकते हैं.
Honda elevate v mt 2024 का फीचर्स और इंजन
फीचर्स की बात करें तो कार के साइड प्रोफाइल में एलइडी फोग लैंप हेड लैंप ग्रिल इसके अलावा इंटीरियर फीचर्स में 8 इंच का स्क्रीन इनफ़ोटेंटमेंट सिस्टम पावर स्टीयरिंग व्हील पावर विंडो पुश बटन स्टार्ट स्टॉप एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले कैमरा पार्किंग सेंसर म्यूजिक सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 6 ईयर बैक हैंड ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर्स नजर आएगा.
इंजन की बात करें तो कंपनी द्वारा इस कार में 1500 सीसी का पावरफुल और तगड़ा इंजन दिया गया है. जो 120bhp के पावर और 145nm का ट्राक उत्पन्न करने में सक्षम है.
Honda elevate v mt 2024 पर छुट
इस कर पर छूट की बात करें तो इस फेस्टिवल 1.10 लाख का कैस डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि अलग-अलग शहर में छुट के मामले में थोड़ा बहुत नीचे ऊपर नजर आ सकता है लेकिन दिवाली में इस कार पर और काफी छुट देखने को मिल सकता है.