gujarat titans: आईपीएल 2023 तक गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या थे हालांकि उस समय राशिद खान टीम के वाइस कैप्टन बनाए गए थे और हार्दिक पांड्या के गैर मौजूदगी में राशिद खान कई मुकाबले में कप्तान के भूमिका में नजर आये थे हालाकि की हार्दिक और रशीद के बीच अच्छा कांबिनेशन देखने को मिलता था जिस्से टीम को काफी फायदा होती थी और उन दोनों खिलाड़ी के मेहनत से जीटी लगातार दो बार आईपीएल का फाइनल खेलने में सफल रहा.
लेकिन 2023 के फाइनल में चेन्नई के हाथों उस टीम को हार नसीब हुई थी लेकिन अब गुजरात टाइटन्स फैंस के लिए मायूशी भरा खबर निकल कर सामने आ रही है की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान GT का साथ छोड़ मेगा ऑक्शन की ओर रुख कर सकते हैं आखिर इसके पीछे का क्या वजह है आईए जानते हैं विस्तार से.
ये जरुर पढ़े: KXIP अपने नैय कप्तान को लेकर इस बिदेशी खिलाड़ी से ताल मेल बैठाना कर दिया है शुरू
कप्तान ना बनाया जाने से GT से खफा है रसीद खान
आईपीएल 2024 में पूरी तरह साफ था कि हार्दिक पांड्या गुजरात का कप्तान रहेंगे लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस गुजरात से बड़ी डील कर हार्दिक पांड्या को अपने टीम में शामिल कर लिया और हार्दिक पांड्या को रिलीज करने के बाद गुजरात की फ्रेंचाइजी ने सीधे शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया यह देखकर राशिद खान को थोड़ा बहुत दुख हुआ लेकिन उस समय इस बात को वह नजर अंदाज कर दिये.
क्योंकि हार्दिक पांड्या के समय वह टीम के उप कप्तान हुआ करते थे इसके बावजूद भी उनको कप्तान नहीं बनाया गया लेकिन आईपीएल 2025 में राशिद GT का साथ छोड़कर मेगा ऑक्शन की तरफ रुख कर सकते हैं.