duleep trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए चार टीमो के स्क्वाड का ऐलान कर गया दिया है और आईपीएल 2024 में हैदराबाद के तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है इस घरेलु टूर्नामेंट से रेड बॉल क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों को काफी मदद मिल सकती है और जो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेगा वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी बन सकते है यह बात खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था.
ये जरुर पढ़े: भारत की T20 टीम से इस खिलाड़ी को किया गया बाहर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका
की जो प्लेयर दलीप ट्रॉफी खेलेगा और अपनी प्रफोमेंस से चयनकर्ता को आकर्षित करेगा उस खिलाड़ी को बाकायदा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन बीसीसीआई ने दीलीप ट्रॉफी में ऐसे दो भारतीय खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है जो पिछले कई महीने से टीम इंडिया का हिसा बनते आ रहे है BCCI के इस निर्नय से साफ़ झलकता है की वह उस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में मौका नही देना चाहते है आखिर वह कौन से दो खिलाड़ी है आईए जानते है.
रिंकू सिंह और संजू सैमसन को नहीं मिला है मौका
दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले राउंड को लेकर BCCI ने चार टीम सहित 61 खिलाड़ी का नाम ऐलान कर चूका है हालाकि उस टीम में रिंकू सिंह और संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है आखिर बीसीसीआई ने ऐसा करके क्या साबित किया है यह समझ के बाहर है हालाकि चैनकर्ता उन दोनों खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट के लिए कारगर खिलाड़ी नहीं समजता है लेकिन उन दोनों खिलाड़ी का घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है
रिंकू सिंह
फस्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह 47 मुकाबले खेलते हुये 54.70 की औशत से 3173 रन बनाय है जिस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले है
संजू सैमसन
संजू सैमसन 62 फस्ट क्लास मुकाबले खेलते हुये 38.54 की औशत से 3623 रन बनाय है जिस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकले है 211 संजू का सर्वोच्च स्कोर रहा है
ये भी पढ़े: भारत की T20 टीम से इस खिलाड़ी को किया गया बाहर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका