colombo pitch report today: भारत और श्रीलंका के बिच पहला वनडे मुकाबला कल यानि 2 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जायेगा हालकी सीरीज के तीनो मुकाबला इसी मैदान पर होगा. अगर आप पहले मुकाबले को लेकर पिच के बारे में 100% सही जानकारी लेना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ इस ब्लॉग में मौजूदा समय में भरतीय टीम श्रीलंका से बेहतर नजर आ रही है. इस टीम के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज सामिल है जबकि इस कंपैरिजन में श्रीलंका बहोत पीछे है.
अगर कोलंबो की पिच की बात की जाय तो विकेट तेज गेंदबाजो के लिए कारगर साबित होती है. लेकिन शुरूआती में बल्लेबाज को थोरा बहोत मदत मिलता है.
इस प्रकार से बता रहा है कोलंबो के आकड़े
कोलंबो पिच पर खेले गए पिछले 5 मुकाबले की बात करे तो यहा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20% मैच जीती है. जबकि सेकेण्ड में बल्लेबाजी करने वाली टीम 80% आकरे से साफ पता चलता है. की भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में जो टीम सेकेण्ड में बल्लेबाजी करेगी वह सीरीज अपने नाम कर सकती है. इस पिच पर पिछले 5 वनडे मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर 265 रन का रहा है और तेज गेंदबाज इस मैदान पर 53% और स्पीनर 47% विकेट निकाले है.
ये भी पढ़े: मेगा ऑक्शन 2025 से पहले CSK इन 5 खिलाड़ी को कर सकता है रिटेन, रविन्द्र जडेजा का पत्ता हो सकता है साफ़
पिछले 10 मुकाबले में इस पिच पर गेंदबाजो का बोलबाला देखने को मिला है. बल्लेबाज को इस पिच पर रन बनाने में काफी मस्कत करनी परती है यह पिच अबतक गेंदबाजो के फेबर में रही है. वही शुरूआती के 10 ओवर की बात करे तो इस पिच पर 50 रन लगने की संभवना है इस मैदान पर अबतक 135 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमे फस्ट बैटिंग करने वाली टीम 79 और सेकेण्ड में बल्लेबाजी करने वाली टीम 56 मुकाबले जीती है.
फस्ट इनिंग का अवरेज स्कोर 242 रन का रहा है. हालाकि भारत सर्वाधिक 375 लगा चुकी है और इस पिच पर सबसे कम स्कोर 50 रन का रहा है.
ये भी पढ़े: T20 एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी या नही, जाने पूरी खबर