chennai super kings: चेन्नई सुपर किंग की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम से एक तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है जो पिछले तीन सीजन से चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा बनते आ रहे थे. अब वह खिलाड़ी मेगा ऑक्शन की तरफ रुक कर सकते हैं और उन पर राजस्थान रॉयल करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर सकता है क्योंकि वह खिलाड़ी राजस्थान से ताल्लुक रखता हैं. और ऐसे में राजस्थान के पास कोई लोकल प्लेयर मौजूद नहीं है तो चलिए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को CSK ने रिलीज किया है.
दिपक चाहर को किया रिलीज
पिछले तीन सीजन से चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलने वाले दीपक चाहर को सीएसके ने रिलीज कर दिया है. हालांकि यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग को कई मुकाबले भी जीता चुका हैं लेकिन चाहर एक भी सीजन के सारे मुकाबला नहीं खेल पाए हैं. और इसके पीछे का मेन कारण यह है. कि आईपीएल शुरू होने के बाद बीच में ही चाहर इजेड हो जाते हैं और 70 से 80 परसेंट मुकाबले में वह खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आता है.
ये भी पढ़े: रोहित शर्मा के लिए ये दो टीम अभी से ही अलग रख लिए हैं 50-50 करोड रुपय, जाने पूरी खबर यहां
लेकिन जैसे ही CSK ने चाहर को रिलीज किया जिसके बाद एक न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है. कि इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल अपने टीम में शामिल कर सकता है क्योंकि चाहर राजस्थान से तालुक रखते हैं और राजस्थान के पास एक भी लोकल प्लेयर मौजूद नहीं है. हालांकि अगर दीपक चाहर मेगा ऑक्शन की तरफ रुख करते हैं. तो उन पर काफी पैसे की बोली लग सकती है और कहीं ऐसा ना हो कि सीएसके चाहर को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में 3 से 4 करोड़ की बोली लगाकर फिर से शामिल कर ले.