champions troph: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में गौतम गंभीर रविन्द्र जडेजा की जगह अपने इस चहेते खिलाड़ी को करेंगे सामिल

champions troph

champions troph: चैंपियंन ट्रॉफी 2025 अगले साल पाकिस्तान में होना है हालकी टीम इंडिया पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी के लिए जाएगी. या नही अभी तक फाइनल डिसीजन bcci की ओर से नही आया है. ऐसे में bcci के सेक्रेटरी जय शाह उस टूनामेंट को हईब्रिड मोडल पर कराने की फ़िराक में है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहती है. की चैंपियन ट्रॉफी के सारे मुकाबले पाकिस्तान में ही हो icc चैंपियन ट्रॉफी आखरी बार साल 2017 इंग्लैंड में हुआ था और उस टूर्नामेंट को पाकिस्तान जितने में कामयाब भी रही थी.

2025 चैंपियन ट्रॉफी के लिए भरतीय टीम पर नजर डाले तो उस टीम से रविद्र जडेजा और यूजी चहल का पत्ता साफ़ होता नजर आ रहा है. और इसका उदाहरन भी है. की कैसे गौतम गंभीर रविद्र जडेजा को आगमी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनके जगह पर गंभीर अपने चहेते खिलाड़ी को सामिल किया है. गंभीर के इस मंशिकता से साफ झलकता है की जडेजा आगमी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नही रहेंगे.

ये भी पढ़े: WTC 2025 के फाइनल में जा सकती है ये दो टीमे, नाम जानकर हो जायेंगे हैरान

जडेजा की जगह रियान पराग को किया जा सकता है सामिल

champions troph

आईपीएल 2024 में राजस्थान के तरफ से खेलने वाले रियान पराग इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर भारत की नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. और उनको जिम्बाब्वे दौरा पर भेजा गया और पहले ही मुकाबले में खेलने का भी मौका मिल गया. हालाकि की उस दौरे पर उनको सिर्फ दो मुकाबले में ही सामिल किया गया और पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे. जबकि दुसरे मुकाबले में उनके बल्ले से थोरी बहोत रन देखने को मिली फिलहाल इस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे पर भी सामिल किया गया है. जबकि रविन्द्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को उस सीरीज से बहार रखा गया है.

और इस सब के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा है. श्रीलंका दौरे से जडेजा को बाहर किये जाने से साफ़ पता चलता है की अब उस खिलाड़ी से bcci का जी भर गया है. और आने वाले टूर्नामेंट में भी जडेजा टीम से बाहर ही रहेंगे जबकि गंभीर अपने चहेते खिलाड़ी रियान पराग को चैंपियन ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा बना सकते है.

ये भी पढ़े: mohmmd shami: मोहम्मद शमी कब करेंगे वापसी आई बरी अपडेट, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट मैच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top